सोमवार, 11 नवंबर 2013

शादी के गोलगप्पे


शादी के गोलगप्पे 
.
मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
2.
पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!

*****************************
3.
पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
4.
बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
5.
पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************
6.
पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
7.
मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************
8.
FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************
9.
ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
10.7.
मतदानकरनेकेलिएउम्र18 साल, औरशादीकेलिए21 साल... ऐसाक्यू?
क्यूकी, सरकारजानतीहै, की
बीवीसंभालना, वोमुल्कसँभालनेज्यादामुश्किलहै...!
*****************************
8.
FRIEND is- Asian Paints = जोदुनियाबदलदे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जोटेस्टमेंबेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जोकोने-कोनेसेढूंढकेमारे!
*****************************
9.
ज़िन्दगीकेशुरुआत"S" सेहोतीहै:
S सेसूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसकेबाद: S सेसगाई, शादी, फिरसांस, ससुर, साला, साली,

पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...!
*****************************
11.
किसी को उसके फटेहुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
(Moral: जियो, और पति को जीने दो.)

 

गुरुवार, 10 जनवरी 2013

जय बोलो नेता जी की

जय बोलो नेता जी की

सच से दूर कुर्सी के प्रेमी ,
भारत भाग्य विधाता जी  की
जय बोलो नेता जी की --------

जैसी जनता वैसा है बोल
कुर्सी से चिपके गोल मटोल
सब कुछ बोले वो दिल खोल
पर रहता है सब मे झोल 
कोई न खोले उनकी पोल
वो जाने है सबका मोल
ऐसे ज्ञानी सर्व ज्ञाता जी  की 
जय बोलो नेता जी की ...................